गाजीपुर-जितेंद्र यादव हत्या या आत्महत्या ?

गाजीपुर- मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र की बकसपुरा निवासी किसान की लाश बृहस्पतिवार को खेत में मिली। किसान की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई बताई जा रही है। किसान की मौत के पीछे कुछ लोग घरेलू कलह बता रहे हैं तो कुछ लोग उसकी ही मौत पर हत्या की आशंका जता रहे हैं, जबकि परिजन घरेलू कलह के कारण जहर खाकर आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं। पुलिस की माने तो प्रथम दृष्टया मृतक के मुंह और नाक से काफी झाग निकला है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह जहर खा सकता है। मृतक के भाई ने जहर खाकर आत्महत्या करने की तहरीर मुहम्मदाबाद पुलिस को दिया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हत्या या आत्महत्या को लेकर छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार बकसपुरा निवासी जितेंद्र यादव आयु 42 वर्ष पुत्र रामबचन यादव शव बृहस्पतिवार की सुबह गांव से दुर सिवान में मिला। सुबह खेत घूमने निकले किसानों ने जितेंद्र का शव चंदनी गांव निवासी किशुन राय के खेत में पडा देख कर चौक गए। इसकी सूचना मुहम्मदाबाद पुलिस को ग्रामीणों के द्वारा दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि जितेंद्र घर पर रहकर खेती-बाड़ी का कार्य करता था।घटनास्थल के बगल में उसकी साइकिल पड़ी हुई थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया।जब पुलिस ने उसके परिजनों से पूछताछ की तो परिजनों की मानें तो उनके अनुसार हम लोगों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस के अनुमान के अनुसार परिवारिक कलह के कारण उसने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया है।