गाजीपुर-जिलाधिकारी अधिनस्थों की लापरवाही से नाराज

गाजीपुर- जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में आज दिनांक 10.06.2020 को पूर्वान्ह 11 बजे से मुख्यमंत्री जी की नवीन विकास प्राथमिकता कार्यक्रम (71 बिन्दू ) की समीक्षा बैठक रायफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी एवं उपस्थित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियो ने जिला क्रिड़ा अधिकारी स्व. लक्ष्मी शंकर सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की तथा दो मिनट का मौन धारण कर मृतात्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी। बैठक में चिकित्सा विभाग, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण, दिव्यांग विभाग, महिला हेल्प लाईन, मुख्य मंत्री समग्र विकास योजना, विद्युत विभाग, पुलिस प्रकरण, स्वाच्छ भारत मिशन, स्वच्छ पेयजल, शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, मुख्य मंत्री आवास, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राशन कार्ड, कृषि, गेहॅू क्रय, नई सड़को के निर्माण, सेतु निगम, नमामी गंगे योजना, सर्व शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, आई सी डी एस, ई टेण्डरिंग, अवैध खनन, लघु डाल नहर, ओ डी ओ पी, सामाजिक वानिकी, श्रम, आदि विभागो एवं उनके द्वारा संचालित योजनाओ के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने 200 बेड अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मरदह, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धामूपुर में विगत माह में कोई गतिविधियां/कार्य न होने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए एक सप्ताह के अन्दर कार्य मे संतोष जनक प्रगति नही पाये जाने पर निर्माण निगम बलिया ईकाई को सख्त निर्देश दिया।