गाजीपुर-जिलाधिकारी नें किया कोरेंटाइन सेन्टर का निरीक्षण

गाजीपुर-कोरोना वायरस से फैलने वाली वैश्विक महामारी को देखते हुए जनपद को लाँकडाउन किया गया है। जिसमें गरीब मजदूर और सहाय एवं भरण पोषण विहीन ऐसे परिवार जिनके जीविकोपार्जन का कोई साधन नहीं है।ऐसे परिवारों को चिन्हित करते हुए जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने आज कुल 118 परिवारों में खाद्य सामग्री का वितरण किया।

जिलाधिकारी ने आज विकासखंड मनिहारी में 94 परिवार, विकासखंड जखनियां के जलालाबाद में 12 परिवार एवं चुरामनपुर में 12 परिवारों में खाद्य सामग्री का वितरण किया। जिसमें 10 किलो आटा 10 किलो चावल 5 किलो आलू 1 किलो चीनी 1 किलो नमक 2 किलो दाल 100 ग्राम मसाला 100 ग्राम हल्दी का वितरण करते हुए, परिवार के लोगों से घरों में ही रहने की अपील किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संक्रमण से बचाव हेतु सतर्क रहने का सुझाव दिया।

उन्होंने सावधानियां बरतते हुए मास्क का प्रयोग करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज सिखडी में कोरेंटाइन किए गए प्रांत से आए लोगों से मिलकर उनके स्वास्थ्य एवं उन्हें मिलने वाले भोजन आदि के संबंध में जानकारी ली तथा उनसे सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं साफ सफाई रखने की अपील की।

उन्होंने तहसीलदार से कोरेंटाइन किये गये लोगों में मास्क के वितरण का भी निर्देश दिया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर प्रभास कुमार, उप जिलाधिकारी जखनियां, क्षेत्राधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं तहसीलदार जखनियां उपस्थित थे।

Leave a Reply