गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के मार्गदर्शन में दिनांक 21.04.2021 को उ0नि0 भानुप्रताप मिश्र अपने हमराहीयों का0 दीपक मिश्रा, का0 नीरज कुमार यादव के साथ कोरोना महामारी के बचाव हेतु मिले गाईड लाईन का लोगों से पालन कराने हेतु तहसील तिराहा मुहम्मदाबाद पर मौजूद थे, कि सूचना मिली की जिलाधिकारी गाजीपुर महोदय द्वारा जिला बदर किया गया अभियुक्त नफीस खां अनाधिकृत रुप से अपने घर ग्राम कोट मुहम्मदाबाद पर रह रहा है। इस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के घर पहुंचकर दिनांक 21.04.2021 को समय करीब 9:20 बजे गिरफ्तार किया गया तथा उससे नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम नफीस खाँ पुत्र नन्हे खाँ निवासी कोट मुहम्मदाबाद थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर उम्र 26 वर्ष बताया । गिरफ्तार अभियुक्त नफीस खां दिनांक 16.04.2021 से जिला बदर घोषित है । इसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 124/2021 धारा 4/10 उ0प्र0 गुण्डा नियन्त्रण अधि0 1970 पंजीकृत किया गया ।
–
गिरफ्तार करने वाले टीम का नाम-
1. प्र0 नि0 अशेषनाथ सिंह थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर
2. उ0नि0 भानू प्रताप मिश्रा थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर
3. का0 दीपक मिश्रा थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर
4. का0 नीरज कुमार यादव थाना मु0बाद गाजीपुर ।
