गाजीपुर-जिला पंचायत सदस्य ने डोर-टु-डोर पुष्टाहार बितरण कराया

गाजीपुर-लाँकडाउन के चलते हर जरूरतमन्द तक सहायता पंहुचाने यथासंभव प्रयास जारी था, है और आगें भी रहेगा।अपने सहयोगियों सहित लोगों के बीच निरंतर राशन पैकेट का वितरण एवं कोटेदारों द्वारा सुचारू रूप से शासन से मिला राशन का वितरण कराने सहित क्षेत्र में इस वैश्विक महामारी से परेशान एवं जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सामग्री मुहैया कराने के लिए प्रयासरत जिला पंचायत सदस्य अनिल पांडे ने आज पुष्टाहार वितरण में गड़बड़ी की सूचना को लेकर मुख्य सेविका को रडार पर लिया!

बाल विकास परियोजना की मुख्य सेविका लाल मुनी गिरि के साथ लेकर क्षेत्र के 9 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पुष्टाहार वितरित करवाया जिसके तहत जलालाबाद, मदरिया, सुल्तानपुर आदि आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वयं की मौजूदगी में गर्भवती, धात्री महिलाओं तथा बच्चों सहित कुल 55 लोगों को पुष्टाहार वितरण करवाया एवं उपस्थित लोगों से हाल-चाल किया आज के इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज यादव, रामानंद जयसवाल, प्रमोद वर्मा व डॉक्टर सी.के. गिरि आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply