गाजीपुर जि०पं०अध्यक्ष पद पर , आशा यादव सपा मे सबसे मजबुत दावेदार

गाजीपुर- जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये हो रहे उप चूनाव मे सभी राजनैतिक दल अपनी विजय का दाव कर रहे है लेकिन कल्पना और यथार्थ मे अन्तर होता है। जिलापंचायत के चेयर मैन पद का चूनाव , विधायक के चूनाव से भी मंहगा होता है। एक -एक मत की किमत 5 से लेकर 10 लाख तक होता है। अभी तक सपा मे जितने लोगो ने जिलापंचायत के अध्यक्ष पद के उम्मिदवार के लिये आवेदन किया , उन सभी पाँचो आवेदको मे आशा यादव पत्नी विजय यादव की दावेदारी सब से मजबुत है। अन्य पांच अवेदकों मे सत्येन्द्र यादव उर्फ सत्या, अर्चना पत्नी अरूण यादव,कमलेश यादव , धर्मदेव यादव है।