गाजीपुर-जि०पं०स०सुनीता पान्डेय नें बितरण किया मोदी किट

गाजीपुर- वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से बचाव के लिए अपने घर में रह रहे क्षेत्रवासियों के सहयोग में निरंतर चल रही भाजपा मंडल जखनियां टीम के कार्यक्रम के तहत आज भारतीय जनता पार्टी के नेता अनिल कुमार पांडे के प्रयास से चल रहे जरूरतमंदों के सहयोग अभियान मैं मंडल अध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में डाउनलोड थर्ड के प्रथम दिन भी मोदी किट के साथ निकली जिला पंचायत सदस्य सुनीता पांडे ने नितांत असहाय महिलाओं को वितरित किया राशन सामग्री इस कार्यक्रम के तहत जिला पंचायत सदस्य लोगों के एक बात का आग्रह किया कि केवल दलित वर्ग ही इस महामारी में परेशान नहीं है सामान्य जाति एवं पिछड़ी जाति के भी कुछ गरीब अत्यंत दीन हीम हालत में जीवन यापन कर रहे हैं इसलिए शासन को एवं उप जिलाधिकारी जखनियां को पत्र लिखकर उनके सहयोग की मांग किया अपने कार्यक्रम के तहत चौबे पूरा एंग्री वरिया में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य के आज 8 परिवारों को कराया उनके साथ डॉ विजय तिवारी ,सोनू पाल, लाल बहादुर चौहान ,श्रवण सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply