गाजीपुर- जी हाँ 75 लापता
गाजीपुर-आदर्श गांव देवां (दुल्लहपुर) में समाजसेवी बोधा जायसवाल की शिकायत पर शुक्रवार की देरशाम पहुंचे एडीपीआरओ राजेश कुमार ने गांव में शौचालयों के निर्माण में हुई हेरा-फेरी, विकास कार्य के धन के लूट खसोट आदि की जांच की। जांच में आदर्श गांव में प्रस्तावित कुल 218 शौचालयों में से मौके पर सिर्फ 143 शौचालय ही धरातल पर मिले। शेष 75 का अता-पता नहीं था। देरशाम तक चली जांच में खास बात ये मिली कि जिन लोगों के नाम शौचालय निर्माण में प्रस्तावित थे, उनके शौचालय बने ही नहीं और जिनके नाम सूची में नहीं थे, उनके नाम पर शौचालय निर्माण का दिखाया गया है। एडीपीआरओ ने बड़ी गहनता से पूरे गांव में घूमकर पूरे प्रकरण की जांच की और जानकारी ली। जांच करने आए एडीपीआरओ ने कहा कि शौचालय निर्माण में घोर अनियमितता बरती गई है। इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी जाएगी। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। इधर जांच के दौरान पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ था।