अन्य खबरें

गाजीपुर-ज्ञात व अज्ञात शहीदों को नमन्-टी.आई.प्रवीण यादव

ग़ाज़ीपुर -15अगस्त 2020, प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोराबाजार स्थित पुलिस चौकी के पास ध्वजारोहण कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रवीण यादव यातायात प्रभारी गाजीपुर ने अपने निर्धारित समयांतराल में तिरंगा फहराकर सलामी दी ।तत्पश्चात राष्ट्रगान एवं देश भक्ति नारों से क्षेत्र गूँज उठा। झंडारोहण कार्यक्रम में कोविड-19 महामारी को देखते हुए भारत सरकार /राज्य सरकार द्वारा जारी गाईड लाइन का शत प्रतिशत पालन किया गया ।
लोग आपस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लिये। मुख्य अतिथि ने उन ज्ञात एवं अज्ञात शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि आज इन्हीं के त्याग एवं बलिदान के फल स्वरुप हम स्वतंत्रता दिवस की 74 वी वर्षगांठ मना रहे हैं। उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के साथ-साथ यातायात नियमों का भी पालन करने की अपील की। इस अवसर पर गोरा बाजार चौकी इंचार्ज
अनुराग गोस्वामी,उप निरीक्षक सदर कोतवाली तारिक अंसारी, राशिद अंसारी ,रंजन सेठ, राजेश यादव ,असलम अंसारी, अभिमन्यु गुप्ता ,अंशुल प्रजापति ,अमन गुप्ता ,अजय वर्मा ,आयुष प्रजापति एवं अन्य बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थित थे।

Leave a Reply