गाजीपुर-टमाटर बना मौत का बहाना

गाजीपुर। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर नगदिलपुर गांव में सोमवार की दोपहर आकाशीय बिजली की जद में आने से एक युवा किसान की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार दुल्लहपुर नगदिलपुर गांव निवासी बेचन चौधरी का पुत्र सियाराम चौधरी (26) दिन में करीब दो बजे टमाटर के खेत में रोपनी कर रहा था। इस दौरान तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी आकाशीय बिजली की जद में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। उधर तेज गरज की साथ बिजली चमकने से सियाराम के भाइयों के साथ अन्य किसान सहमें आसपास मौजूद अन्य किसान सहमते हुए दुबक गए। कुछ देर बाद सियाराम को खोजने लगे। देखा कि और औंधे मुंह पड़ा था। लोग आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित दिया। इस घटना से घर में कोहराम मच गया। पत्नी शिल्पी सहित परिवार के अन्य लोग बिलखने लगे। पत्नी अपने एक वर्षीय बच्चे घनश्याम को सीने से लगाकर दहाड़े मारकर चीखने-चिल्लाने लगी। सूचना मिलने पर सेवराई तहसीलदार घनश्याम राम तथा लेखपाल राजेंद्र यादव पहुंचे और परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।