गाजीपुर-टाँप टेन अपराधी तमंचा सहित गिरफ्तार

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के द्वारा अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मु0बाद के कुशल नेतृत्व में दिनांक 07.04.2021 को थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर रामनेवास व चौकी प्रभारी असावर उ0नि0 भूपेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ चकफातमा तिराहा के पास भ्रमण व वाहन चेकिंग करते समय एक संदिग्ध व्यक्ति जयविष्णु गुप्ता पुत्र गिरजा गुप्ता निवासी ग्राम चकफातमा थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया।जिसकी तलाशी लिये जाने पर एक तमंचा 0.315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर बरामद हुआ।गिरफ्तार अभियुक्त थाना क्षेत्र का टाप टेन अपराधी है,जिसके ऊपर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न धाराओं मे करीमुद्दीनपुर थाना मे दर्ज है। अभियुक्त जय विष्णु गुप्ता से बरामद तंमचा व कारतूस के आधार पर स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 59/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
जयविष्णु गुप्ता पुत्र गिरजा गुप्ता निवासी ग्राम चकफातमा थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर ।

आपराधिक इतिहासः
1.मु0अ0सं0 15/15 धारा 392/411/419/420/467/468/471/120बी भा0द0वि थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर।

  1. मु0अ0सं0 46/15 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर।
  2. मु0अ0सं0 419/15 धारा 110 जी द0प्र0स0 थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर।
  3. मु0अ0सं0 49/16 धारा 110 जी द0प्र0स0 थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर।
  4. मु0अ0सं0 427/16 धारा 3/4 गुण्डा नियन्त्रण अधि0 थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर।
  5. मु0अ0सं0 163/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर।
    7.मु0अ0स0 164/20 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर।

बरामदगी का विवरण –
1- एक अदद तंमचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर

गिरफ्तारी का दिनांक व समय –-07/04/2021 समय 06.30 .बजे

गिरफ्तार करने वाली टीम –
1.थानाध्यक्ष रामनेवास थाना करीमुद्दीनपुर

  1. उ0नि0 भूपेन्द्र कुमार
    3.हे0का0 विनोद कुमार यादव
  2. का0 जितेन्द्र कुमार यादव

Leave a Reply