गाजीपुर-ट्रकों की भिडंत में एक की मौत

गाजीपुर-खानपुर क्षेत्र के गोपालपुर में दो ट्रकों की जोरदार टक्कर में ड्राइवर की मौत हो गयी। देवकली से वाराणसी जा रहे ट्रक के ड्राइवर नितेश यादव आयु 23 वर्ष पिता मैनु यादव निवासी खंवपुर(देवकली) की मौत हो गयी। निर्माणाधीन हाइवे पर एक ही लेन से गाड़ियों का आवागमन हो रहा है इसलिए देवरिया निवासी ट्रक ड्राइवर संदीप राय और नितेश अपने-अपने ट्रकों के साथ आमने-सामने की भिड़ंत कर बैठे। आसपास के ग्रामीणों और पुलिस ने ट्रक में फंसे ड्राइवर नितेश को बाहर निकाला और एम्बुलेन्स के माध्यम से वाराणसी इलाज के लिए भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हाइवे के एक ही लेन चालू होने से सड़क से सिर्फ छोटी गाड़ियां ही निकल पा रहीं थी जिससे हाइवे पर कई घंटे तक गाड़ियों का आवागमन बाधित रहा। दस बजे के करीब दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटाकर पुलिस ने हाइवे को चालू कराया।