गाजीपुर- ट्रक और बाईक की टक्कर मे पिता की मौत,माँ बेटा घायल

गाजीपुर-कनरी निवासी मुकेश बिन्द आयु 30 वर्ष अपने पिता कुमार बिन्द आयु 50 वर्ष और माँ आशा बिन्द आयु 48 वर्ष को बाईक पर बिठा कर अपने ननिहाल बौरी गया था। ननिहाल से वापस आते समय गाजीपुर घाट स्टेशन के साम्हने पहुचने पर मुकेश के मोबाईल पर किसी का फोन आगया । मुकेश बाईक रोक कर मोबाईल पर बात करने लगा। अचानक उसी समय अटवा मोड की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक को टक्कर मार दिया। मुकेश बाईक रोक कर , बाईक पर बैठे बैठ ही बात कर रहा था। ट्रक की टक्कर से मुकेश के पिता की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयीऔर गंभीर रूप से घायल माँ और बेटा को जिलाचिकित्सालय मे भर्ती कराया गया।

Leave a Reply