अन्य खबरें

गाजीपुर-ट्रक व डम्फर टक्कर, ड्राइवर गंभीर

गाजीपुर- नंदगंज थाना क्षेत्र के पहाङपुर चॊराहे के पास डम्पर व ट्रक मे टक्कर होने से डम्पर चालक दोनो ट्रको के बीच फंस गया जिसे आस पास के लोगो ने किसी तरह तोङकर बाहर निकाल कर इलाज कॆ लिए हास्पीटल भेजा।डम्पर चालक मिर्जापुर जनपद निवासी अदालत यादव उम्र 30 वर्ष गंभीर रुप से आहत हॆ।
चॊराहे के पास एक ट्रक खराब होने के कारण सुबह से ही खङा था ।अपरान्ह 2 बजे के लगभग एक डम्पर वाराणसी से गाजीपुर की ओर जा रहा था। डम्पर चालक ने खङी ट्रक के पीछॆ टक्कर मार दी जिससे वह दोनो ट्रको के बीच फंस गया ।काफी मसक्कत के बाद नंदगंज की पुलिस ने ग्रामीणो के सहयोग से डम्पर चालक मिर्जापुर जनपद निवासी अदालत यादव को बाहर निकाल कर इलाज के लिए हास्पीटल भेजा।

Leave a Reply