अन्य खबरें

गाजीपुर-ट्रक सहित ट्रक चोर गिरफ्तार

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली गाजीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 09/01/2021 को उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी मय हमराह हे0का0 हरिकिशुन प्रजापति एवं चीता नं0 05 का0 अरबिन्द आर्या के साथ रौजा से आलमपट्टी की तरफ भ्रमणशील होकर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित ट्रक सं0 UP22T5650 की तलाश में थे कि उपरोक्त वाहन व अभियुक्त अरबिन्द यादव पुत्र स्व0 रामबचन निवासी हालपुर गोबिन्दपुर थाना मरदह गाजीपुर को मय ट्रक सुबह करीब 09.30 बजे रौजा से आलमपट्टी की तरफ जाने वाली रोड से गिरफ्तार किया गया ।
अपराध का विवरणः-
(1).मु0अ0सं0 0011/2021 धारा 406 IPC थाना कोतवाली गाजीपुर
बरामदगी का विवरणः-
(1). ट्रक सं0 UP22T5650
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
(1). अरबिन्द यादव पुत्र स्व0 रामबचन निवासी हालपुर गोबिन्दपुर थाना मरदह गाजीपुर ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
(1). उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी, थाना कोतवाली गाजीपुर ।
(2). हे0का0 हरिकिशुन प्रजापति थाना कोतवाली गाजीपुर ।
(3). का0 अरबिन्द आर्या थाना कोतवाली गाजीपुर ।

Leave a Reply