गाजीपुर-ट्रेन से कट कर मौत

गाजीपुर-दुल्लहपुर थानाक्षेत्र के नायकडीह के पास शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कटकर मानसिक रूप से कमजोर युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी जयहिंद चौहान पुत्र अर्जुन चौहान की मानसिक स्थिति बीते कुछ दिनों से खराब चल रही थी और वो काफी तनाव में रहता था। शनिवार की दोपहर वो पटरी पार कर रहा था और तभी ट्रेन आ गई। उसकी नजर नहीं पड़ी और ट्रेन उसे दो भागों में बांटते हुए निकल गई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।