गाजीपुर-डीएम, एसपी ने लिया घाटों का जायजा, दिया निर्देश

421

गाजीपुर- डाला छठ की तैयारी को देखते हुए जिलाधिकारी एमपी सिंह व पुलिस अधीक्षक डा० ओमप्रकाश सिंह ने आज शहर के गंगा घाटों का नाव के माध्यम से स्थलीय निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया। जिलाधिकारी ने आज नाव के माध्यम से शहर के ददरी घाट घाट,पक्का घाट, रामेश्वर घाट, गोलाघाट, चीतनाथ घाट,पोस्ताघाट,सतुआ घाट, के अतिरिक्त श्मशान घाट का भी स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों पर साफ सफाई व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, घाटों पर नाव तथा उस पर तैनात गोताखोरों की व्यवस्था, सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स के साथ महिला आरक्षियों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।उन्होंने निर्देश दिया कि की घाटों पर किसी भी प्रकार की दुकान न लगाई जाए जिससे भीड़ भाड़ की संभावना बढे। गंगा नदी में घाटों की दूरी को देखते हुए कई स्थानों पर अस्थाई पुल का निर्माण किया गया है जिसमें उन्होंने ददरी घाट पर बनाए गए अस्थाई पुल में प्रयोग पटरी काफी कमजोर प्रतीत हो रही थी को तत्काल सही कराते हुए मजबूत पटरी लगवाने के साथ ही उसके बगल में एक और अस्थाई पुल बनाने का निर्देश दिया।जिससे किसी भी श्रद्धालुओं को आने-जाने में दिक्कत का सामना न करना पड़े।उन्होंने सीएमओ को जनपद के घाटों पर एंबुलेंस की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने जिन घाटों पर भीड़ अधिक होती है ऐसे प्रमुख घाटों पर कंट्रोल रूम बनाते हुए कर्मचारी तैनात करने का निर्देश दिया।घाटों पर 0 से 10 वर्ष के बच्चे तथा 60 वर्ष से अधिक के बृद्धावस्था के लोगों को ना आने का भी उन्हें निर्देश दिया। जिलाधिकारी के साथ सदर एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह, एसपीसीटी गोपीनाथ सोनी, क्षेत्राधिकारी तेजस्वी चावला,सदर तहसीलदार मुकेश सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद लालचन्द सरोज,एवं नगर पालिका चेयरमैन के प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल उपस्थित थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries