गाजीपुर-डीएम और एसपी नें किया रूटमार्च

गाजीपुर। धनतेरस और दीपावली पर्व पर शांति व्यवस्था के मद्देनजर गुरुवार को जिलाधिकारी एमपी सिंह तथा पुलिस डा. ओमप्रकाश सिंह ने पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के साथ ही नगर में रूटमार्च किया। भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर के मिश्रबजार से रूटमार्च प्रारंभ हुआ, जो लालदरवाजा, पचरस्ता, प्रकाश टाकीज, टाउनहाल, स्टीमरघाट, चीतनाथ होते हुए नखास तक गया। इस दौरान अधिकारी द्वय ने त्योहारों को कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की गई। पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश ने बताया कि यह धनतेरस का त्योहार है। इसके बाद दीपावली का त्योहार होगा। इसको देखते हुए शांति व्यवस्था और सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस की व्यवस्था की गई है। आज जिलाधिकारी के साथ भ्रमण कर इस व्यवस्था को चेक करते हुए यह देखा गया कि कही कोई कमी हो, कही गंदगी हो या सुरक्षा में कही कोई कमी तो नहीं है। लोगों को एक संदेश देने का प्रयास किया गया कि पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे। पूरे जनपद में यही व्यवस्था है। आने वाले सारे त्योहार अच्छे और सुरक्षा माहौल में संपन्न होंगे। रूटमार्च में एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, सदर क्षेत्राधिकारी ओजस्वी चावला, यातायात सीओ महमूद अली, सदर कोतवाल विमल मिश्रा, यातायात प्रभारी प्रवीण यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ ही भारी संख्या में पुलिस कर्मी शामिल रहे।