गाजीपुर- डीएम के.बालाजी क्या लेकर गये जनपद से ?

गाजीपुर- जनपदों में आईएएस, आईपीएस,पीसीएस तथा पीपीएस आते और जाते रहते है,लेकिन बहुत कम अधिकारी ऐसे होते है जो अपनी छाप अपने अधिनस्थों और आम जनमानस पर छोड पाते है। गाजीपुर से विदा हुए जिलाधिकारी के०बालाजी भी एक ऐसे ही आईएएस अधिकारी थे। जिला अधिकारी के बालाजी अपने स्वभाव, इमानदारी तथा कार्य के प्रति लगाव के लिए आम जनता के दिलोदिमाग में काफी दिनों तक बने रहेगें। के. बालाजी एक ऐसे अधिकारी थे जिनके पास लगेज के नाम पर दो बैग,सात जोडे पैंट और सर्ट,दो जोडी जूता और एक हवाई चप्पल लेकर आये थे और जाते समय भी लेकर गये। के. बालाजी के ईमानदारी को लेकर शिक्षा बिभाग के एक अधिकारी ने ने मार्निंग वाक करते समय बताया कि उन्हें कमीसन खोरी से सख्त नफरत थी। के. बालाजी जनपद के गिने-चूने अधिकारियों पर ही भरोसा करते थे। सम्भवतः जनप्रतिनिधियों के गलत पैरवी को दृढता पुर्वक नकार देना ही उनके तबादले का कारण बना।

Leave a Reply