गाजीपुर-डीएम ने दिया कमियों को दुर करने का निर्देश
ग़ाज़ीपुर-त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उदेश्य से आज 6 अप्रैल को जिलाधिकारी एम पी सिंह ने जनपद के विभिन्न विकास खण्डो का स्थलीय निरीक्षण कर वहा बनाये गये नामांकन स्थल, मतगणना स्थल, पार्टी रवानगी स्थल एवं स्ट्रांग रूम का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्य दिशा निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने आज जनपद के विकास खण्ड देवकली, सैदपुर, सादात, मनिहारी, बिरनो क्षेत्र में बनाये गये पाटी रवानगी स्थल, मतगणना स्थल, एंव स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने मूलचन्द्र महाविद्यालय होलीपुर देवकली में बनाये गये स्ट्राग रूम मे खिड़कियो की मरम्मत कराने तथा उसे ज्वाईन्ट कराते हुए वहा सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। पं0दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सैदपुर में स्ट्रांगरूम में सीसी टीवी कैमरा लगाने तथा विकास खण्ड सैदपुर में नामांकन स्थल पर नाली की मरम्मत कराने का निर्देश दिया। बापू महाविद्यालय सादात में पार्टी रवानगी स्थल को समतल कराते हुए साफ-सफाई का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होने समबन्धित विकास खण्ड अधिकारियो को मतदान केन्द्रो,पार्टी रवानगी स्थल, मतगणना स्थल पर साफ-सफाई, लाईटिंग, प्रकाश, रैम्प की व्यवस्था, पेयजल, बैरीकेटिंग, टेन्टे, शौचालय की उपलब्धा सुनिश्चित कराने का सख्त निर्देश दिया। मौके पर उपजिलाधिकारी सैदपुर विक्रम सिंह, उपजिलाधिकारी सदर अनिरूद्ध प्रताप सिंह, तहसीलदार सदर सैदपुर एवं जखनियां सम्बन्धित विकास खण्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।