अन्य खबरें
गाजीपुर-डीएम व एसपी ने किया जिला जेल का निरीक्षण
- कैदियांे की समस्याओं और उनके स्वास्थ्य की ली जानकारी।
- कैदियांे को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु किया गया जागरूक।
गाजीपुर 23 अगस्त 2020, जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य एंव पुलिस अधीक्षक ने आज जिला जेल का स्थलीय निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान उन्होने बताया कि यह एक रूटीन चेकिंग है। इस दौरान कैदियो से उनकी समस्याओ, उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गयी तथा उन्हे कोविड-19 के संक्रमण बचाव हेतु जागरूक भी किया गया। उन्होने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि किसी भी कैदी का अगर स्वास्थ्य में कोई भी समस्या आती है तो उसे तत्काल जॉच कराकर उचित इलाज किया जाये। बैरको, शौचालयांे, रसोईघर आदि में साफ-सफाई एवं सेनेटाईजेशन का कार्य किया जाय। प्रत्येक कैदी को मास्क भी उपलब्ध कराया जाये। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी कासिमाबाद रमेश मौर्या, उपजिलाधिकारी जखनिया सूरज यादव, अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) गोपी नाथ सोनी, क्षेत्राधिकारी सदर ओजस्वी चावला, जेल अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।