गाजीपुर-डीपीआरओ को सचिवों नें सौंपा 1.51 लाख का चेक

गाजीपुर-ग्राम पंचायत अधिकारी संघ, जनपद शाखा- गाजीपुर के पदाधिकारियों ने जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह से मिलकर उन्हें ₹1,51,000/ का ड्राफ्ट सौंपा। साथ ही संगठन के माध्यम से अब तक ग्रामीण क्षेत्रों में संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा की जा रही सहायता की जानकारी दी। संगठन के जिलाध्यक्ष सूर्यभानु राय द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी को आश्वस्त किया गया कि अभी तो ये शुरुआत है और यह धनराशि संघ की ओर से कोविड-19 से प्रभावित व्यक्तियों को राहत प्रदान करने का एक छोटा सा प्रयास है। हमारा संगठन आने वाले समय में सरकार के कदम से कदम मिलाकर तन, मन और धन से इस महामारी से पीड़ित व्यक्तियों की सहायता हेतु सदैव तत्पर रहेगा। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के महामंत्री पवन पाण्डेय, संप्रेक्षक कंचन कुमार जायसवाल, कोषाध्यक्ष शिव प्रकाश त्रिपाठी एवं मीडिया प्रभारी संजय यादव आदि लोग थे।

Leave a Reply