गाजीपुर-डेथ जोन पहाडपुर चौराहे पर फिर हुई मौत

गाजीपुर- नंदगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर चौराहे के पास रविवार की देर रात्रि अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक युवक की मौत और दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिया निवासी अमहरपट्टी थाना रसड़ा के बलवंत लाल आयु 40 वर्ष, रामाशीष यादव आयु 40 वर्ष निवासी बच्छलीपुर थाना नगरा बलिया व श्रवण यादव आयु 35 वर्ष निवासी नोनहरा जिला गाजीपुर तीनों नैसारा स्थित पेट्रोल पंप पर कर्मचारी थे।रविवार की रात 10:00 बजे पेट्रोल पंप से खाना खाने के बाद रामशीष यादव को पहाड़पुर स्थित उसके डेरा पर छोड़ने एक ही बाइक से तीनो लोग नैसारा नंदगंज से पहाड़पुर जा रहे थे। जैसे ही तीनों बाईक सवार पहाड़पुर चौराहे के पास पहुंचे और मुडे, वाराणसी की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने पीछे से धक्का मार दिया। तीनों बाइक सवार रोड पर जा गिरे चालक बलवंत लाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों घायलों को दुर्घटना की सूचना पर पहुंची नंदगज पुलिस ने उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण रामशीष यादव की हालत नाजुक बनी हुई है जबकि श्रवण यादव को खतरे से बाहर बताया जा रहा है। बलवंत लाल के सर और सीने में गंभीर चोट लगाने के कारण मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Leave a Reply