गाजीपुर-ड्यूटी के दौरान एसआई की मौत

688

गाजीपुर- नोनहरा थानाक्षेत्र मे स्थित श्रवणनगर निवासी दारोगा की सड़क दुर्घटना के चलते चुनार में मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गांव निवासी विजेंद्र सिंह आयु 58 वर्ष पुत्र रणजीत सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक पद पर तैनात थे। जिसके चलते उनकी तैनाती बतौर चौकी इंचार्ज चुनार के राजगढ़ चौकी पर थी। ड्यूटी के दौरान बाइक से विवेचना के लिए जाते समय सोमवार की शाम को सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके कारण उन्हें उपचार हेतू वाराणसी ले जाया गया। वाराणसी मे उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके मौत की सुचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे पत्नी प्रमिला समेत दो पुत्र व दो पुत्रियां छोड़ गए हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries