गाजीपुर- जमानिया कोतवाली क्षेत्र के अभईपुर गांव के पास स्थित यूनियन बैंक के पास से मंगलवार को जमानिया पुलिस ने एक अभियुक्त को गांजा ,देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ एक बाइक को कब्जे में लिया।गिरफ्तार युवक के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को जमानिया पुलिस गश्त कर रही थी कि उसी समय मुखबिर से सूचना मिली की एक अभियुक्त मोटरसाइकिल से गांजा लेकर बिहार की ओर जा रहा है। जिस पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर उसे धर दबोचा और जमानिया कोतवाली ले आई।इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त आफताब आलम पुत्र अकबर अली ग्राम महुआरी थाना कासिमाबाद का रहने वाला है। उसके पास से तलाशी के दौरान 1 किलो 300 ग्राम गांजा, एक 315 बोर का देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त से पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ,उपनिरीक्षक अमित कुमार पांडे, उप निरीक्षक विनय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अरविंद शुक्ला, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह सेंगर, कांस्टेबल कमलेश यादव, कांस्टेबल मोहम्मद फुजैन शामिल रहे।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma