गाजीपुर-तमंचा के साथ गिरफ्तार, गया जेल
गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा वांछित अभियुक्त, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के अनुपालन मैं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सैदपुर राजीव कुमार सिंह, उपनिरीक्षक श्री रामधारी सिंह द्वारा दिनांक 7 अप्रैल 2021 को अभियुक्त जमुना भुईयां पुत्र भरखू भुईयां निवासी ठेका सेमर थाना लातेहार जनपद पलामू को झारखंड को एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ ग्राम अलायचक थाना क्षेत्र सैदपुर गाजीपुर के पास से दोपहर 2:30 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से बरामदगी के आधार पर स्थानीय कोतवाली पर मुकदमा अपराध संख्या- 97/ 2021 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उपनिरीक्षक रामधारी सिंह, हेड कांस्टेबल रामाश्रय कुशवाहा, कांस्टेबल शिव गोविंद व कांस्टेबल दीपू पाल शामिल थे।