अन्य खबरें

गाजीपुर-तमंचा दिखा के लूट लिया रे

गाजीपुर-मरदह थाना से सम्बद्ध मटेहूँ पुलिस चौकी क्षेत्र के हैदरगंज चट्टी पर सोमवार की शाम चार बजे के लगभग गिट्टी बालू के दुकानदार से तमंचा के बल पर पांच हजार रुपये नगद दिनदहाड़े लूट लिया गया।इस दुस्साहस पुर्ण घटना से पुरे क्षेत्र में सनसनी मच गयी।ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के केलही गांव निवासी कमलेश मौर्या वर्षो से हैदरगंज चट्टी पर गिट्टी बालू का दुकान चलाते हैं।प्रतिदिन की भांति वह सोमवार को चार बजे दुकान पर बैठे थे इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोस बदमाश दुकान के सामने आकर रूके।एक बाइक चालू करके उसी पर बैठा रहा और दो बाइक से उतरकर दुकान में पहुचें और तमंचा सटाकर कमलेश मौर्या के लाकर से पांच हज़ार नगदी निकाल कर शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। जब इस घटना की जानकारी दुकानदार ने अगल बगल के लोगो को देते हुए तुरंत पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने धर पकड़ के लिए घेराबंदी किया परन्तु सफलता हाथ नहीं।इस संबंध में चौकी इंचार्ज फुलचंद पाण्डेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल चल रही है बदमाशों की खोजबीन जारी है।बगल स्थित सीसी टीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है,जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जायेगा।

Leave a Reply