गाजीपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बहरियाबाद थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में टेंट लगाकर पूजा पंडाल बनाया गया था। पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। रात में नृत्य का कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान करीब साढ़े दस बजे एक युवक खुलेआम हाथ में तमंचा लेकर डांस करने लगा। यह देख कुछ युवकों ने उसका विरोध किया। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। मामला शांत होने के बजाय बढ़ता ही गया और देखते ही देखते हो-हल्ला के बीच मारपीट व पथराव शुरु हो गया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। पथराव में जहां पूजा पंडाल के साथ ही मैजिक वाहन, एगरोल का ठेला भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस मामले में सहदेई देवी ने गांव के ही आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ थाना मे तहरीर दी। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक रामनेवास ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 24 लोगों के खिलाफ लाकडाउन के उल्लंघन की कार्रवाई की गई है। छह-सात के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने के साथ ही तमंचा बरामद कर लिया जाएगा। क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।
