गाजीपुर-तमंचे के बल पर रेलवे क्लर्क से 57 हजार की लूट

गाजीपुर-मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के युसूफपुर रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर में घुसकर काउंटर क्लर्क को पिस्टल सटाकर दो अज्ञात लुटेरे ने 57 हजार रूपया लूटकर फरार हो गये। रेलवे बुकिंग क्लर्क एजाज अहमद निवासी युसूफपुर मुहम्मदाबाद ने बताया कि शनिवार की करीब साढे दस बजे रात में जब हम बुकिंग काउंटर पर बैठकर टिकट काट रहें थे तभी दो बदमाश बुकिंग काउंटर में घुस आये। एक बदमाश ने काउंटर के अन्दर आते ही हमको चार-पांच थप्पड़ कस कर मार और अभी हम कुछ समझते या पुछते कि तभी दूसरे बदमाश ने हमारे ऊपर पिस्टल तान दी। मै अकस्मात हुए हमले से सहम कर डर से कांपने लगा। उसी दौरान मुझे थप्पड़ मारने वाले बदमाश ने काउंटर से 57 हजार 130 रूपये निकल लिया।मै सम्हलता या शोर मचाता उससे पहले ही दोनों रूपये लेकर फरार हो गये। हमने इस घटना की जानकारी तत्काल स्टेशन मास्टर व जीआरपी पुलिस को दिया। पुलिस ने बताया कि दो अज्ञात बदमाशो के खिलाफ प्रथम सुचना रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन किया जा रहा है।