अन्य खबरें
गाजीपुर-तलाश हुई पुरी,मुचुनू नट गिरफ्तार

टाप टेन अपराधी को गिरफ्तार किया
गाजीपुर। भुड़कुड़ा थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह चौजा पुल के पास से एक टाप टेन अपराधी को गिरफ्तार किया। संबंधित धाराओं में उसका चालान कर जेल भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक विजयनारायण मिश्र ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे मुखबिर से सूचना मिली की टापटेन अपराधी चौजा पुल के पास मौजूद है। इस सूचना पर पुलिस कर्मियों के साथ मौके के लिए रवाना हो गया। पहुंचने पर जैसे ही बदमाश की नजर पुलिस पर पड़ी, भागने लगा। उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। बताया कि गिरफ्त में आया अपराधी ऐमावंशी गांव निवासी 26 वर्षीय मुचुनू नट है। पुलिस को लम्बे समय से इसकी तलाश थी। संबंधित धाराओं में अभियुक्त का चालान कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल अवधेश सिंह, कांस्टेबल अजीत कुमार सरोज शामिल थे।