गाजीपुर- जब से उत्तर प्रदेश शासन ने महाविद्यालयों के एक ही कैम्पस हाईस्कूल, इन्टरमीडिएट ,स्नातक, स्नातकोत्तर, बीटीसी, डीएलएड, बीएड ,पालिटेक्निक ,आईटीआई आदि शिक्षण संस्थानों की स्थापना की जाँच हेतू समिति का गठन कर जाँच करने का निर्देश दिया है जनपद के शिक्षा माफिया काफी हैरान-परेशान है।एक ही भूअभिलेख लगाकर बार-बार विभिन्न विषयों की मान्यता लेना तथा शुल्क प्रतिपूर्ति और छात्रवृत्ति आदि के स्थलीय निरीक्षण हेतु जबसे फरमान जारी किया है तबसे शिक्षा माफिया काफी परेशान लग रहे हैं ।शिक्षा माफियाओं ने शासन की जांच से बचने के लिए अब महाविद्यालयों में तालाबंदी करके हड़ताल कर रखा है ताकि न गेट खुलेगा न जांच समिति महाविद्यालय मे पहुंचकर स्थलीय जांच करेगी।शासन को शिक्षा माफिया कब तक चकमा देते रहेंगे यह तो समय ही बताएगा लेकिन इतना तो तय है कि महाविद्यालयों में तालाबंदी करने से शासन जांच कराने की मंशा से पीछे हटता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है।
Copyright © 2020 GhazipurToday.com All rights reserved.