गाजीपुर-तिलकोत्सव बना काल,चार की मौत

858

गाजीपुर-मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना-चिरैयाकोट मुख्य मार्ग पर सुहवल चट्टी के पास सडक़ के किनारे खडी़ तीन स्कार्पियो को चिरैयाकोट की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। गस हादसे में तीनों स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गईं। खडी़ स्कार्पियो मे बैठे लगभग 11 लोगों में से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि लगभग 7 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल आजमगढ़ ले जाया गया। यहां सभी की हालत गंभीर होने पर इन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। सभी लोग गाजीपुर लहुरापुर गांव से मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के टेकरी गांव में तिलक चढ़ाने के लिए आए थे। 

दुर्घटना की जानकारी होने के बाद गाजीपुर जनपद के मरदह थानाक्षेत्र के लहुरापुर गांव में मातम की स्थिति है। हादसे की जानकारी होने के बाद मौके पर स्‍थानीय लोगों के अलावा पुलिस प्रशासन ने भी राहत और बचाव कार्य करते हुए सभी को अस्‍पताल भेजा।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों मे 1-मल्लू शर्मा आयु 19 वर्ष पुत्र जयगोविंद शर्मा 2- रामजीत सिंह आयु 70 वर्ष पुत्र रामतिवारी 3-सच्चिदा सिंह 52 वर्ष पुत्र स्व०अवधनाथ सिंह 4- जनार्दन चौहान आयु 60 वर्ष पुत्र स्व०चिखुरी निवासी भोजापुर थाना मरदह है। कई अन्‍य लोगों की भी हालत चिंताजनक बनी हुई है। उन मे 1- अजय तिवारी 2-रवि पान्डेय 3-शन्नी पान्डेय 4-हीरा शर्मा 5-रमाकांत पान्डेय 6-हरिकेश पान्डेय 7-अमन खान है। वहीं स्‍थानीय पुलिस के अनुसार  घटनास्थल क्षेत्र आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र में आता है, दूर क्षेत्र में स्थित होने की वजह से हादसे की जानकारी देर से हो सकी,हादसा लगभग रात्रि 12:30 के लगभग हुआ।तिलकोत्सव के बाद लोग गाजीपुर के लिए निकलने वाले थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries