गाजीपुर-तीन आरोपियों को शादियाबाद पुलिस नें किया गिरफ्तार

गाजीपुर- सादियाबाद थाना क्षेत्र के नेवादा दुर्ग विजय गांव में बुधवार की शाम बड़हल तोड़ने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व ईट पत्थर के साथ घातक असलहे का भी उपयोग हुआ। घटना के संबंध में बताया गया कि क्षेत्र के नेवादा दुर्ग विजय गांव निवासी विमलेश यादव आयु 32 वर्ष पुत्र रामाधार यादव करीब 5 दिन पूर्व गुजरात से आया था वह होंम क्वारंटिन है।बिजली न होने पर गर्मी से राहत के लिए बुधवार की शाम करीब 4:00 बजे वह बड़हल और आम के बगीचे में बैठा था ।इसी दौरान दलित बस्ती के तीन लोग बगीचे में पहुंचे और बडहल तोडऩे लगे उसने वडहल तोड़ने से मना किया। इसी बात से आक्रोशित युवकों ने उस पर हमला बोल दिया। विमलेश पर हमले की जानकारी होते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई।इसी बीच एक पक्ष ने तमंचे से फायर कर दिया गोली विमलेश के जबडे में लगी। जबकि एक अन्य नें गंडासे से वार कर राजू यादव आयु 28 वर्ष व प्रमोद यादव आयु 30 वर्ष को गंभीर रूप से घायल कर दिया। दलित पक्ष के कुछ लोग को भी हल्की-फुल्की चोटें आई। इस मामले में थानाध्यक्ष शादियाबाद ने बताया कि देशी तमंचे से फायर करने का आरोपी गौतम ,अखिलेश व शैलेश को गिरफ्तार कर लिया गया है।