गाजीपुर-तीन दिन से थे भूख से बेहाल,राजकुमार ने कराया भोजन

गाजीपुर-आज दिनांक 13 अप्रैल को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के युवा जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह के नेतृत्व में क्षत्रिय भाइयों ने गाजीपुर रेलवे स्टेशन परिसर में रो रहे बेजुबान जानवर बंदर जो कई दिनों से भूखे थे उनको भी चना ब्रेड बिस्किट आदि का भोजन कराया इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष ने बताया कि कुछ लोगों ने बताया कि स्टेशन परिसर के अंदर सैकड़ों की संख्या में कई दिनों से भूखे बंदर है।

जो काफी दिनों से भूख की वजह से शारीरिक रूप से कमजोर भी हो गए हैं जो केवल पानी पीकर गुजारा करते हैं अगर इस तरफ भी ध्यान दिया जाए तो उनका जीवन बचाया जा सकता है तब युवा जिला अध्यक्ष ने तत्काल ही उनके भोजन का बीड़ा उठाया और लोगों के सहयोग से उनके भोज्य सामग्री की व्यवस्था कराई और उनके यहां तक पहुंचाया तथा अगले 3 दिन की और व्यवस्था की गई।

इस पर जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि इंसान हो या जानवर या किसी तरह का भी जीवो उसे भोजन की आवश्यकता होती है अगर उसको भोजन ना मिले तो वह ज्यादा दिन तक जिंदा नहीं रह पाता है और शरीर कमजोर होते होते वह मर जाता है अतः भोजन सबके लिए आवश्यक है और उन लोगों का धन्यवाद किया कि जिन लोगों ने उनका ध्यान इसकी तरफ ध्यान आकर्षित कराया।

जिसकी प्रेरणा से यह पुण्य कार्य हो सका तथा इसमें जिन जिन लोगों ने सहयोग दिया उनका भी धन्यवाद किया तथा कहां थी आगे भी मनुष्य हो या किसी तरह का जीव हूं उसके प्रति समर्पण और सेवा चालू रहेगी इस मौके पर शुभम सिंह तकदीर सिंह अनुराग पुष्कर से निहाल सिंह कुबेर आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply