गाजीपुर-तीन बाइक चोर चोरी की 6 बाइकों सहित गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर।दुल्लहपुर थाने की पुलिस क्षेत्र के रेवरियां पुल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी उसी समय भुड़कुड़ा की तरफ से एक ही बाईक सवार दो युवको को रोककर पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि बाईक चोरी की है।दोनों युवकों से पुलिस ने जब कडाई से पुछताछ किया तो पुलिस को पता चला कि दोनों बाइक चोर गैंग के सदस्य है।बाईक चालक सुनील चौहान पुत्र हरिलाल चौहान निवासी रुचिपुर थाना बिरनो एवं अखिलेश राजभर उर्फ छोटू पुत्र सुक्खु राजभर निवासी बिजहरा की निशानदेही पर पुलिस ने बाइक मैकेनिक शिवकुमार राजभर निवासी पदुमपुर कोतवाली भुड़कुड़ा के घर व दुकान से पांच बाईक बरामद किया । एस ओ राजेश त्रिपाठी के अनुसार बदमाशो ने बताया है कि वे बाइक चोरी कर शिव कुमार को बेच देते थे, वह बाइकों को काटकर बेच देता था। पुछताछ मे पता चला कि वह अब तक आठ बाइकों को काट कर बेच चुका हैं । पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया सुनील इसके पूर्व कट्टे का कारोबार करते हुए भुड़कुड़ा पुलिस द्वारा पकड़ा जा चुका है।

Leave a Reply