गाजीपुर-तैरना सिख रहा युवक गंगा में डूबा

गाजीपुर-करण्डा थानाक्षेत्र के जमुआंव गांव निवासी रूपेश सिंह आयु 21 वर्ष पुत्र कन्हैया सिंह को तैरना नहीं आता था। मंगलवार को दोस्तों के साथ वह गांव के बगल से गुजर रही गंगा मे तैरने सीखने पहुंचा।वह प्लास्टिक का डिब्बा फेंककर उसे पकड़ने का प्रयास करता और इसी के साथ तैरने का अभ्यास कर रहा था।इसी प्रक्रिया में डिब्बे को गहरे पानी में फेंककर पकड़ने की कोशिश कर रहा था लेकिन डिब्बा उसके हाथ नहीं आया। डिब्बा पकड़ में न आने की वजह से वह गहरे पानी में चला गया और वह डूबने लगा। यह देख किनारे खड़े बच्चों ने दौड़कर इसकी सूचना गांव वालों को दिया। जब तक ग्रमीण मौके पर आते रूपेश डूब चुका था।काफी तलाश के बाद रूपेश का शव बरामद हुआ। इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिवार के लोग शव से लिपटकर विलाप करने लगे। उन्हें रोता देख वहां मौजूद सभी लोगों की आंखे नम हो गई। परिजनों ने बताया कि रूपेश स्नातक का छात्र था और पढ़ाई में काफी तेज था।