गाजीपुर-थानाध्यक्ष दुल्लहपुर से महिलाओं की गुहार
गाजीपुर-दुल्लहपुर थानाक्षेत्र के केसरुआ गांव निवासी पुष्पा देवी और मंजुला दुबे ने दुल्लहपुर थाने में अपने ही गांव के दो लोगों के खिलाफ तहरीर देकर अपने पतियों संतोष यादव व अंजीत दुबे को आंध्र प्रदेश में बंधक बनाए जाने का आरोप लगाते हुए उन्हें मुक्त
कराने की गुहार लगाई है। पांच दिन पूर्व बंधकों ने वीडियो कालिंग कर अपनी पत्नी व स्वजनों से बात
कर अपनी जान की गुहार लगाई।थानाध्यक्ष पन्नेलाल ने बताया कि थाने पर लोग आए थे, लेकिन आंध्र
प्रदेश के मामले में कोई जानकारी नहीं है।पीडितों की पत्नियां तहरीर लेकर आयी थीं,मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है।