गाजीपुर- थानाध्यक्ष विरनो के नाम एक बडी कामयाबी

गाजीपुर-बिरनो थानाध्यक्ष अब्दुल वसीम अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में रात्रि भ्रमण कर रहे थे उसी समय उन्हें मुखबिर से सुचना मिला कि दो शातिर अपराधी कीसी घटना को अंजाम देने के फिराक मे है।मुखबिर की सुचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस ने सोमवार की रात भड़सर तिराहे के पास घेराबन्दी कर लुट की योजना बना रहे बाइक सवार दो शातिर अपराधियों को एक तमंचा ,दो जिंदा कारतूस,एक चाकू और चोरी की बाइक के साथ गिरफ़्तार कर लिया।थानाध्यक्ष अब्दुल वसीम खान ने आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।गिरफ्तार अपराधियों में अंजलेश यादव आयु 20 वर्ष पुत्र स्व०शिवमूरत यादव निवासी कछुहरा गोविन्दपुर थाना विरनो तथा कृष्णा यादव आयु 19 वर्ष पुत्र मंगला यादव निवासी नसरतपुर थाना विरनो जनपद गाजीपुर है।तलाशी के दौरान अंजलेश के पास एक तमंचा और कृष्णा के पास से एक चाकु 315 बोर की दो कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुआ है।थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में कई अन्य शातिर अपराधियों के अहम सुराख हाथ लगे है।उनकी तलाश की जा रही है।