गाजीपुर-थाना भी नहीं पंहुचा कि रास्ते में मौत हो गयी

गाजीपुर-करीमुद्दीनपुर थानाक्षेत्र के गंधपा गांव में गुरूवार की देरशाम मामूली बात पर हुई दो पक्षों में मारपीट की घटना में युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी मन्नू प्रजापति 25 पुत्र लक्ष्मी ने गुरूवार की देरशाम गांव के ही एक दबंग व्यक्ति के ट्रैक्टर से अपने खेत में खाद मंगवाया था। आरोप है कि खाद गिराने के बाद युवक ने ट्रैक्टर का भाड़ा मांगा तो मन्नू ने शुक्रवार को देने की बात कही। जिस पर वो तुरंत भाड़ा लेने की बात पर अड़ गया और दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। कुछ ही देर में कहासुनी मारपीट में बदल गई। जिसमें मन्नू गंभीर रूप से घायल हो गया और तहरीर देने के लिए थाने जाने के दौरान रास्ते में ही गिरकर उसकी मौत हो गई। इधर मौके पर पहुंची पुलिस मन्नू को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद मृतक के भाई ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। 2 मासूम बेटियों समेत एक पुत्र के पिता मन्नू की मौत के बाद उसकी पत्नी माया बार बार अचेत हो जा रही थी।