गाजीपुर-दंड स्वरूप जिला पंचायत सदस्य को घंटों बिठाया गया

गाजीपुर-नंदगंज पुलिस ने शनिवार की शाम लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर बेवजह घूमते मिले 23 लोगों पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही 13 लोगों के वाहनों को भी सीज कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई के चलते बेवजह घूमने वालों में खौफ है।
लाँकडाउन में थानाध्यक्ष के बार-बार मना करने के बावजूद लोग बहानेबाजी से बाज नहीं आ रहे थे। जिसके बाद थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने सख्ती बरती और शुक्रवार की देर शाम तक शादियाबाद चौराहे पर अपनी टीम के साथ डटे रहे। इस दौरान जो भी व्यक्ति बेवजह घूमता मिला उसे दोबारा ऐसा न करने की शपथ दिलायी।
उन्हें अपने परिवार व देश पर मंडरा रहे कोविड- 19 के बारे में बताकर कसम दिलाई और कहा कि पुलिस आपकी मित्र है, इस मुश्किल घड़ी में आपके साथ खड़ी है आप बाहर निकलकर आंखों में धूल झोंकने का काम न करें। इस दौरान उन्होंने घूम रहे कुछ लोगों में टॉफी व चॉकलेट बांटकर गीत के माध्यम से भी समझाने का प्रयास किया।
इसी दौरान जिला पंचायत सदस्य भोला बिन्द भी बेवजह बाजार में घूमते मिले तो थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने उन्हें इसके एवज में वहीं घंटों बिठाए रखा। काफी अनुनय विनय के बाद दोबारा ऐसा न करने के वादे पर चेतावनी देकर छोड़ा। इसी दौरान कुल 23 लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए 8 वाहनों को भी सीज कर दिया गया। इस दौरान टीम में उपनिरीक्षक बलवंता, कांस्टेबल विनय यादव, सोबरन यादव, महिला कांस्टेबल आकांक्षा मिश्रा, नेहा अग्रहरी आदि थे।