अन्य खबरें

गाजीपुर-दबंग छात्रनेता ने चाकू मारा

गाजीपुर-पूर्व छात्र नेता स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीरनगर रणजीत यादव उर्फ पप्पी ने खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए एक छोटी सी बात को लेकर एक युवक को चाकू घोंप कर बुरी तरह से घायल कर दिया।

प्राप्त सूचना के अनुसार बीकापुर निवासी विवेक यादव पुत्र उदय यादव अपनी मौसी को लेकर उसके गांव नागतारा छोड़ने गए थे रास्ते में आते समय विवेक यादव की मोटरसाइकिल रणजीत यादव उर्फ पम्पी के चार पहिया से सट गई।इसी छोटी सी बात को लेकर रणजीत यादव अपने वाहन से चाकू लेकर निकला और युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से वार करना शुरु कर दिया।अचानक हुए हमले से अवाक युवक कुछ समझ पाता कि युवक को गंभीर रूप से घायल कर छात्रनेता घटना स्थल से चलता बना।विवेक यादव के गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना मिलते ही गांव के लोगों ने उपचार हेतू सदर हॉस्पिटल में पहुंचाया।तहकीकात करने पर पता चला है कि दोनों पक्षों मे पुरानी अदावत है।

Leave a Reply