अन्य खबरें

गाजीपुर-दर्जनों मुकदमे में वांछित टाँप टेन अपराधी गिरफ्तार

गाजीपुर-करंडा थाना पुलिस ने रविवार की रात गश्त के दौरान टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी के पास से तलाशी के दौरान तमंचा और कारतूस भी बरामद किया। इसके बाद संबंधित धाराओं में उसका चालान कर दिया गया।थाना प्रभारी करंडा अजय कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह गिरफ्तारी संभव हुई। उन्होंने बताया कि रात में पुलिस कर्मियों के साथ वे गश्त पर थे। इसी बीच में मेदनीपुर बाजार में थाने का टॉप टेन अपराधी थाना क्षेत्र के गोशंदेपुर ग्राम निवासी अशोक सिंह उर्फ बिल्ला को गिरफ्तार किया गया।उसके पास से 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्त में आए अभियुक्त के खिलाफ स्थानीय थाना सहित सदर कोतवाली में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमा पंजीकृत है। अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अजय कुमार पांडे ,उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह, हेड कांस्टेबल कृष्ण चंद्र चौरसिया और कांस्टेबल अमरजीत मौर्या शामिल थे।

Leave a Reply