गाजीपुर-दर्दनाक हादसे में युवक की मौत

गाजीपुर- जमानियां कोतवाली क्षेत्र के डेवढी़ मोड़ के पास जमानियां- दिलदारनगर मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर ट्रक के चपेट में आने से एक 24 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई।हादसा होने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक डेवढी की गांव से बाइक से जमानियां आ रहा था,ज्योहीं वह मुख्य मार्ग पर आया तभी तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक के चपेट में आ गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि जिसने भी देखा देखकर दहल गया। ट्रक का पहिया युवक के सर को रौंदते हुआ निकल गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।चेहरा बुरी तरह कुचल जाने के कारण युवक की पहचान नहीं हो पा रही थी।हादसे की जानकारी होते ही जमानियां पुलिस मौंके पर पंहुच कर शव को कब्जे मे लेलिया।हादसे के बाद ट्रक चालक मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक के जेब से मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान लालू यादव आयु 24 वर्ष पुत्र हरि यादव निवासी ग्राम गोंडसरा थाना गहमर जनपद गाजीपुर करने में कामयाब हुई।खबर लिखे जाने तक पुलिस को परिजनों के आने का इन्तजार था।