गाजीपुर- वलियां जिले के नरही गांव निवासी मार्कन्डेय उपाध्याय की बेटी प्रेमा की शादी एक वर्ष पुर्व गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के जसौली गाँव निवासी प्रतीक पान्डेय पुत्र बागेश पान्डेय के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराल के लोग दहेज मे कार न लाने के कारण प्रेमा को सास,स्वसुर और पति आये दिन प्रताड़ित करने लगे। प्रेमा के पिता मार्कन्डेय उपाध्याय के अनुसार दहेज मे कार न लाने के कारण प्रेमा को उसके सास,श्वसुर और पति ने जला कर मार डाला ऐसी तहरीर मरदह थाने मे मार्कन्डेय उपाध्याय ने दिया है। 1 जनवरी 2018 को प्रेमा की उपचार के दौरान मृत्यु होगई । पुलिस मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु जगह-जगह दबिश दे रही है।
