गाजीपुर-दाईत्व निर्वाह के 41 दिन,25 हजार से अधिक को किया सुरक्षित

गाजीपुर-आज दिनाँक 09-05-20 को वैश्विक महामारी कोविड-19 को हराने के क्रम में संघर्ष करते एक लंबा समय बीत गया सैनिटाइजेशन के अभियान में अग्रणी भूमिका निभा रही है टीम निशांत जिसका साक्ष्य धरातल पर अनवरत विगत 41 दिनों से देखा जा सकता है, विस्तृत शब्दों में कहें तो कि टीम निशांत के युवा पिछले 41 दिनों से लगातार बिना एक दिन भी कोई छुट्टी व बग़ैर किसी आर्थिक सहयोग के लगभग 25,000 से ज्यादा आबादी को सैनिटाइज कर चुके हैं, जिसमें रिहायशी इलाके, सरकारी कार्यालय जैसे जिला अधिकारी आवास विकास भवन, जिला चिकित्सालय इत्यादि शामिल हैं, इसके अतिरिक्त “क्वॉरेंटाइन सेंटरों” समेत प्राइवेट कार्यालयों को भी अपनी सेवा निःस्वार्थ भाव से प्रदान कर चुके हैं, गौरतलब है कि आज गोराबाज़ार हनुमान मंदिर होते हुए चेयरमैन गली, धोबी टोला, ठाकुर बड़ी समेत पुलिस चौकी से हनुमान चौराहा रोड व जनसमूह संभावित सभी इलाकों को सेनेटाइज किया।। आप को बता दें कि विगत 41 दिनों से चल रहे टीम निशांत के इस मुहिम से प्रभावित होकर श्री उमा कुशवाहा जी निवासी रधुनाथपुर (ग्रामप्रधान प्रत्याशी) ने हमारी टीम पर पुष्प वर्षा व माल्यार्पण कर हमारा उत्साहवर्धन किया एवं उन्होंने टीम के मुखिया निशान्त सिंह से टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि में कहा कि, “आपके इस मुहिम से हमें यह शिक्षा मिली कि सब कुछ सरकार की भरोसे निर्भर रहकर हाथ पर हाथ धरे नहीं रहा जा सकता, आप की टीम ने आगे बढ़कर जो यह पहल की है इसके लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है, बस मैं इतना जानता हूं कि आप का यह का कार्य उत्कृष्ट एवं पुनीत है, मैं पूरे ग्रामवासियों वासियों की तरफ से आपकी पूरी टीम को साधुवाद देता हूं व आप की टीम से प्रभावित हो कर साथ ही साथ प्रण लेता हूं कि कल से मैं भी अपने ग्रामसभा इलाकों में इस महामारी को खत्म करने का बीड़ा उठाता हूँ…!!, अंत में बस इतना ही कहना चाहूंगा कि ईश्वर आप सभी को उत्तम स्वास्थ्य एवं ऊर्जा से भरपूर रखें”,, वहीं टीम के मुखिया निशांत ने सभी ग्रामवासियों वासियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि “समाज की सुरक्षा प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी होती है, मुझे इस बात की खुशी है आपने भी इस मुहिम को चलाने का प्रण लिया व मुझे मशसुस हुआ कि जिस प्रयास को ले कर हम चले थे आज वह सार्थक हो रहा है, मैं आप के शब्दों का सम्मान करता हूँ, बस मैं इतना जानता हूं कि यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी है समाज के सजग प्रहरी होने के नाते मेरा यह कर्तव्य है व अंतिम सांस तक मेरी यह कर्तव्यनिष्ठा धरातल पर दिखती रहेगी”, आज के इस प्रक्रिया में टीम के मुखिया निशांत सिंह समेत छत्रसाल सिंह विधु शेखर सिंह मोहित सिंह विकास यादव का अनुकरणीय योगदान रहा।।

Leave a Reply