अन्य खबरें

गाजीपुर-दीपावली के जश्न मे डूबे रहे लोग

गाजीपुर। जिले में रोशनी का पर्व दीपावली शनिवार को उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर घर एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के साथ ही कार्यालयों में लक्ष्मी-गणेश की पूजा-अर्चना की गई। घर एवं व्वसायिक प्रतिष्ठानों को दीए एवं बिजली की आकर्षक झालरों से रोशन किया गया। शाम से शुरु हुआ आतीशबाजी क्रम देर रात तक जारी रहा। हर किसी के चेहरे पर पर्व की उमंग देखते ही बन रही थी।
शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रोशनी का पर्व दीपावली परंपरागत ढंग से मनाया गया। पूजा के लिए एक तरफ जहां व्यवसायी दुकानों की साफ-सफाई में सुबह ही जुट गए, वहीं गृहणियां भी दोपहर बाद तक घरों की सफाई में जुटी रही है। शाम को घरों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई।

Leave a Reply