गाजीपुर-करंडा थाना क्षेत्र के ग्राम दीनापुर निवासी पंकज गिरी पुत्र जनार्दन गिरी बडसरा बाजार में पंकज स्टूडियो एवं सहज जनसेवा केन्द् के नाम से दुकान चलाते हैं। 28 जनवरी 2021 की भोर मे अज्ञात चोर द्वारा दुकान का ताला तोड कर रु० 82 हजार नकद ,हार्ड डिस्क, मोबाईल के चोरी की तहरीर करण्डा थाना पर दिया गया है। इससें पुर्व भी दीनापुर चट्टी पर स्धित दुकानों मे दो बार चोरी हो चूकी है।इस चोरी और पिडित द्वारा तहरीर के संदर्भ मे जब करण्डा थानाध्यक्ष से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया की तहरीर मिला है।पुलिस द्वारा मामले की छानबीन किया जा रहा है।दुकान मे लगे सीसीटीवी मे चोर की तस्वीर कैद हो है। दुकानदार पंकज द्वारा चोर सीसीटीवी मे प्राप्त तस्वीर को कई व्हाट्सएप ग्रुप मे शेयर किया गया ताकि उसकी पहचान हो सके।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma