गाजीपुर-दुर्घटना में दो सगी बहनों की मौत

गाजीपुर-सादात थाना क्षेत्र के प्यारेपुर पेट्रोल पंप और कुटी मध्य बुधवार की शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूल से घर लौट रही दो सगी बहनों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर खाई में पलट गया।टैक्ट्रर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया ।आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक की गिरफ्तारी और उचित मुआवजा की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया ।मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा उचित मुआवजा और चालक की गिरफ्तारी का आश्वासन आक्रोशित ग्रामीणों को दिये जाने पर घंटों बाद जाम समाप्त किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सादात थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव के पुर्वा चेफवा निवासी रमाशंकर यादव की पुत्री कक्षा 11 की छात्रा हेमा यादव अपनी छोटी बहन कक्षा 10 की छात्रा दीक्षा आयु 16 वर्ष के साथ प्यारेपुर स्थित पलटन बाबा गोपाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने के लिए साइकिल से गई थी। छुट्टी होने पर दोनों बहने करीब 3:30 बजे घर लौट रही थी स्कूल से लगभग 80 मीटर आगे बढ़ी ही थी कि बहरियाबाद- सैदपुर मार्ग पर प्यारेपुर कुटी और पेट्रोल पंप के मध्य तेज रफ्तार ईट लदे ट्रैक्टर ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में हेमा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छोटी बहन दीक्षा गंभीर रूप से घायल हो गई ।दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया तथा ट्रैक्टर चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया। दुर्घटना की जानकारी होने पर परिवार के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। परिजन घायल दीक्षा को उपचार के लिए वाराणसी ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और उचित मुआवजे की मांग को लेकर सैदपुर -चिरैयाकोट मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही बहरियाबाद, सादात, शादियाबाद ,खानपुर और सैदपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई।ग्रामीणों ने सक्षम अधिकारी से वार्ता के बाद ही जाम समाप्त करने का फरमान पुलिस को सुनाया। इसके बाद मौके पर पहुंचे सैदपुर क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी व एसडीएम सैदपुर विक्रम सिंह द्वारा उचित मुआवजा दिए जाने का आश्वासन देने के घंटों बाद दिल शाम 7:00 बजे आक्रोशित ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया.दो बहनों की मौत से जहां घर में कोहराम मच गया वहीं ग्रामीणों में शोक की लहर व्याप्त हो गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।