गाजीपुर-दुर्घटना में मौत,मुआवजा के लिए जाम

535

गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के ददरा गांव के पास शनिवार की देर रात तेज रफ्तार कार की जद में आने से एक युवक की मौत हो गई। दुघर्टना के बाद अनियंत्रित कार झाड़ियों को रौंदते हुए गड्ढा में गिर गई।इस दुर्घटना के बाद कार मे सवार दो लोग फरार हो गए, जबकि दो लोगों को पकड कर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की।युवक की मौत से गुस्साएं लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार ददरा गांव निवासी चंद्रजीत यादव का पुत्र संतोष यादव आयु 35 वर्ष रात में करीब 10 दस बजे पिता को खाना देकर घर लौट रहा था। इसी बीच हमीद मार्ग पर ददरा गांव के पास हंसराजपुर की तरफ से आ रही कार युवक को टक्कर मारने के बाद झाड़ियों को रौंदते हुए आगे गड्ढा में पलट गई। एयरबैग खुलने से उसमें सवार चार लोग बाल-बाल बच गए। गंभीर रूप से घायल होने से संतोष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीण कार में सवार दो लोगों को पकड़ लिया, जबकि दो मौके से फरार हो गए। पकडे गये दो लोगों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मुआवाजा की मांग को लेकर हमीद मार्ग पर लोगों ने जाम लगा दिया। पुलिस समझाने का प्रयास करने लगी, लेकिन लोग मौके पर सक्षम अधिकारी को बुलाने की जिद्द पर अड़े रहे। आक्रोशित ग्रामीण पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जानकारी होने पर रात करीब 1 बजे उपजिलाधिकारी सूरज यादव पहुंचे और ग्रामीणों को मुआवजा का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। इस घटना से घर में कोहराम मच गया। पत्नी बिंदू, मां राधिका सहित अन्य लोग चीख-पुकार करने लगे। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries