गाजीपुर-खानपुर थानाक्षेत्र के सिधौना निवासी आशु मिश्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई। आशु मिश्रा आयु 35 वर्ष पुत्र जगदंबा मिश्रा बुधवार की सुबह सिधौना स्थित अपने घर से बाइक द्वारा लखनऊ के लिए निकले थे। सुल्तानपुर जिले के जगदीशपुर में ओवरटेक के चक्कर में सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने धक्का मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये।आननफानन मे राहगीर गंभीर रूप से घायल आशु को उपचार हेतु हॉस्पिटल ले कर जा रहे थे। उपचार के लिए ले जाते समय आशू मिश्रा की मौत हो गई। आशू के मौत की खबर सिधौना स्थित घर पहुचते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। पांच पुत्रों में सबसे छोटे लाडले पुत्र के मौत की खबर सुनकर माँ रमावती देवी गश खाकर गिर पड़ी। लखनऊ में गारमेंट का बिजनस करने वाले आशु अपने पीछे पत्नी उर्वशी मिश्रा और एक दो वर्षीय पुत्री और छह माह का एक दुधमुंहा पुत्र छोड़कर गए है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma